दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी
जयहिन्द
दिनाँक 07.11.2021 को हमारे गांव फीना जिला बिजनौर में फीना ग्राम कल्याण समिति (रजि.) द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर लोगों को स्वास्थ के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से "Walkers Pheena Mini Marathon 2021" के नाम से 6 km लम्बी एक दौड़ आयोजित की गई । जिला बिजनौर एवं आसपास के जिलों के इतिहास में इस स्तर का यह पहला आयोजन था । इस मिनी मैराथन दौड़ में 45 गांव के 400 से अधिक व्यक्तियों ने भाग लिया जिसमे पुरुष वर्ग के 300 एवं महिला वर्ग के 100 प्रतिभागियों ने निश्चित समय मे सफलतापूर्वक दौड़ पूरी की ।
पुरुष वर्ग में अनुज कुमार ग्राम मझौला ने 20 मिनट, विकास कुमार ग्राम सिकंदरपुर ने 20 मिनट 10 सेकंड एवं श्री कोविद कुमार ग्राम मझौला ने 20 मिनट 50सेकंड में 6km की दौड़ पूरी कर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किये । महिला वर्ग में रुबी गहलौत ग्राम सीमला ने 30 मिनट, डोली गहलौत ग्राम सीमला, ने 30 मिनट 5 सेकंड एवं कामिनी ग्राम मझौला ने 32 मिनट में 6km की दौड़ पूरी कर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किये । सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ।
इस कार्यक्रम को पूर्ण भव्यता प्रदान करने एवं आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने हेतु JK Industries Greater Noida, CMT Group Bhiwadi एवं Medsquare Distributors Dhampur ने मुख्य प्रायोजक की भूमिका निभाई । जनहित में किये गये इस सहयोग के लिये सभी प्रायोजकों का हार्दिक अभिनंदन एवं आभार ।
क्षेत्रवासियों को स्वास्थ के प्रति जागरूक करने एवं युवा वर्ग में एक नई ऊर्जा का संचार करने में पूर्ण रूप से सफल रहे इस कार्यक्रम को सफल व यादगार आयोजन बनाने में फीना ग्राम कल्याण समिति के इंo नरेश चौहान, इंo सुशील कुमार, इंo आलोक सिंह, इंo मनोज कुमार राजपूत , श्री सुभाष चन्द्र प्रजापति , श्री राम अवतार सिंह, श्री यशपाल सिंह, श्री कुशलपाल सिंह,सूबेदार डलहौजी सिंह, माo भूदेव सिंह,श्री शैलेन्द्र सिंह, डाo रमन राजपूत, श्री हिरेन्द्र सिंह, श्रीमती मीना कुमारी, श्रीमती आभा रानी, इंo अंकिता चौहान, इंo थंमन सिंह, इंo गजराज सिंह, श्री लाल बहादुर सिंह आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । सभी के द्वारा निःस्वार्थ भाव से की गई सेवा हेतु सभी का हार्दिक अभिनंदन एवं आभार ।
धरातल पर इस आयोजन को मूर्त रूप देने में Walkers Pheena Club के समर्पित युवा सदस्यों का योगदान अति प्रसंशनीय है। इन समर्पित युवा सदस्यों की कड़ी मेहनत एवं इनके तकनीकी ज्ञान के प्रयोग का ही सुखद परिणाम है कि पूरा आयोजन बहुत ही व्यवस्थित ढंग से सफलतापूर्वक संम्पन हुआ । सभी युवा स्वयंसेवकों का हृदय की गहराइयों से अभिनंदन एवं आभार ।
हमेशा की तरह ही इस आयोजन को भी सफल बनाने में श्री समर सिंह एवं श्री मनोज राजपूत जी की भूमिका अति प्रसंशनीय है । आपका हार्दिक अभिनंदन एवं आभार ।
इस आयोजन में आयोजकों का उत्साहवर्धन हेतु Walkers Pheena Club के प्रेरणा स्रोत Walkers-34 Noida Club के प्रतिनिधि के रूप में श्री पुखराज वैष्णव, श्री अशोक गोयल, श्री ओ. एस. पोखरियाल , श्री रामप्रकाश एवं श्री अनिल धुमिर की गौरवमयी उपस्थिति ने Walkers Pheena Club के प्रति उनके प्रेम एवं फीनवासियों के प्रति सम्मान एवं अपनेपन का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत किया है । Walkers-34 Noida के प्रेम एवं आशीर्वाद रूपी इस भाव के लिए सभी का हार्दिक अभिनंदन एवं आभार ।
इस आयोजन को सफल बनाने में Walkers Pheena Club की मातृशक्ति का सहयोग अति प्रशंसनीय है । श्रीमती कमलेश चौहान, श्रीमती अखिलेश चौहान, श्रीमती रेणु चौहान, श्रीमती शिखा सिंह एवं श्रीमती सुमन प्रजापति ने आयोजन में विशेष भूमिका निभाई । सभी का हार्दिक अभिनंदन एवं आभार ।
इस आयोजन में ग्राम पंचायत फीना एवं पिंक गार्डन के साथ साथ जिन व्यक्तियों का प्रयत्क्ष अथवा परोक्ष रूप से महत्वपूर्ण योगदान रहा है उन सभी का हार्दिक अभिनंदन एवं आभार ।
इस आयोजन की जान एवं शान जिनके लिये ये आयोजन था वो सभी प्रतिभागी, उनके ज़ज्बे एवं जोश को नमन जिनके कारण इस आयोजन के उद्देश्य की सफलता अकल्पनीय एवं आयोजकों की अपेक्षाओं से कहीं अधिक रही । सभी प्रतिभागियों का हार्दिक अभिनंदन एवं आभार ।
हमारे इस आयोजन को एक दर्जन से भी अधिक समाचार पत्रों ने आजके अपने अंक में प्रमुखता से स्थान देकर जहाँ एक ओर लोगों में स्वास्थ के प्रति जागरूकता उतपन्न करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है वहीं दूसरी ओर आयोजकों एवं प्रतिभागियों का भी उत्साहवर्धन किया है। सभी समाचार पत्रों के संवाददाताओं का हार्दिक अभिनंदन एवं आभार ।
प्रशासनिक स्तर पर उप जिलाधिकारी महोदय, खंड विकास अधिकारी महोदय एवं थाना अध्यक्ष महोदय तथा उनकी टीम के सहयोग एवं समर्थन ने इस सफल आयोजन में विशिष्ट भूमिका निभाई है । आप सभी का हार्दिक अभिनंदन एवं आभार ।
पुनः सभी का धन्यवाद
सादर
डा. विश्व पाल सिंह
अध्यक्ष
एवं
इंo हरीश कुमार चौहान
महासचिव
फीना ग्राम कल्याण समिति
दिनाँक- 08.11.2021